December 15, 2025
169 Views

ज्वाला कमलापुरी की रिपोर्ट

उपायुक्त ने जिले के सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिए आवश्यक निर्देश!

गढ़वा। नवनियुक्त जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने आज समाहरणालय सभागार में जिले के सभी विभागों के वरीय एवं वर्त्तमान पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा करना, जनहित से जुड़े कार्यों में तेजी लाना और विभागों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करना था।

 

बैठक में उपायुक्त श्री यादव ने सभी अधिकारियों से अपने-अपने विभागों की प्रगति रिपोर्ट साझा करने को कहा और योजनाओं के कार्यान्वयन में पारदर्शिता एवं गति बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “जिले के नागरिकों को सुशासन उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि योजनाओं का लाभ आमजन तक शीघ्र पहुँच सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने विकासात्मक योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा, जनसुनवाई की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाना, समयबद्ध परियोजना निष्पादन, ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं की सुलभता सुनिश्चित करना, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं जलापूर्ति पर विशेष ध्यान देना सहित अन्य निर्देश दिए।

 

उपायुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागीय पदाधिकारियों से जवाबदेह बनकर कार्य करने की अपेक्षा जताई।

आज के बैठक में उपविकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता राज माहेश्वरम, तीनों अनुमंडल पदाधिकारी क्रमशः संजय कुमार, रूद्र प्रताप तथा प्रभाकर मिर्धा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संजय प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश,भूमि सुधार उप समाहर्ता रंका प्रमेश कुशवाहा, भूमि सुधार उप समाहर्ता गढ़वा रविश राज सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामगोपाल पाण्डेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैशर रजा, सिविल सर्जन अशोक कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी नीरज कुमार सहित सभी महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!