ज्वाला कमलापुरी की रिपोर्ट
सोनडीहाके विश्वजीत प्रताप सिंह का SSC-CGL में चयन, गांव में खुशी का माहौल

बिशुनपुरा प्रखंड के सोनडीहा गांव में बुधवार को खुशी का आलम छाया रहा। गांव के स्व. रामाधार सिंह के बड़े पुत्र स्व. सुरेंद्र सिंह के द्वितीय सुपुत्र एवं भवनाथपुर विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि राजा सिंह के छोटे भाई विश्वजीत प्रताप सिंह ने प्रतिष्ठित SSC CGL परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हुए सर्किल इंस्पेक्टर (राजस्व विभाग) के पद पर चयन हासिल किया है।
विश्वजीत की इस उपलब्धि पर पूरे गांव में उत्सव का माहौल है। ग्रामीणों ने कहा कि इस सफलता से न केवल गांव का नाम रोशन हुआ है, बल्कि क्षेत्र के युवाओं में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार हुआ है।
परिजनों और ग्रामीणों ने विश्वजीत को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि उनका चयन मेहनत, लगन और दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम है। गांव के बुजुर्गों ने बताया कि ऐसी उपलब्धियाँ अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनती हैं और आगे बढ़ने का हौसला देती हैं।
गांव के लोगों का कहना है—“आज सोनडीहा गर्व महसूस कर रहा है। हमारे गांव का बेटा अब राजस्व विभाग में अफसर बनेगा।”
युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक सफलता!
