ज्वाला कमलापुरी की रिपोर्ट
ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों के बीच 10 दिसंबर को कंबल वितरण
खरसोता पंचायत में शिव महिमा केयर हॉस्पिटल की ओर से जरूरतमंदों की सहायता के लिए मानवता से भरी पहल लगातार जारी है। हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर राजकिशोर प्रसाद, डॉक्टर दशरथ प्रसाद व उनके परिवार की तरफ से पिछले 6 वर्षों की तरह इस वर्ष भी ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए कंबल वितरण किया जाएगा।
कंबल वितरण कार्यक्रम 10 दिसंबर 2025, दिन बुधवार दोपहर 2 बजे से आयोजित किया गया है। इसमें पंचायत सहित आसपास के गांवों के असक्षम, दिव्यांग, विकलांग, विधवा एवं बुजुर्ग लाभुकों को कंबल उपलब्ध कराया जाएगा।
कार्यक्रम के आयोजकों ने आसपास के गांवों के बुद्धिजीवियों व समाजसेवी लोगों से अपील की है कि अपने क्षेत्र में ऐसे जरूरतमंद व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें सूचना दें, ताकि अधिक से अधिक योग्य लोग इस पहल का लाभ ले सकें। इच्छुक लोग लाभुकों की सूची बनाकर आयोजकों को व्यक्तिगत संदेश के माध्यम से भेज सकते हैं या निर्धारित समय पर कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित हो सकते हैं।
आयोजकों ने यह भी निवेदन किया है कि लाभार्थियों का चयन ऐसे लोगों में हो, जिन्हें वास्तव में सहायता की आवश्यकता है। सहयोग करने वाले सभी गणमान्य व्यक्तियों के प्रति धन्यवाद प्रकट किया गया है।
निवेदक डॉ. राजकिशोर प्रसाद
डॉ. दशरथ प्रसाद
रामाशंकर प्रसाद (कमलापुरी) एवं परिवार
