December 15, 2025
27 Views

ज्वाला कमलापुरी की रिपोर्ट

शैक्षणिक भ्रमण से बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों को मिला व्यावहारिक ज्ञान!

 

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल, श्री बंशीधर नगर के विद्यार्थियों ने सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत श्री बंशीधर नगर पुलिस थाना का दौरा किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली, कानून-व्यवस्था, नागरिक सुरक्षा, अपराध नियंत्रण तथा जनसेवा से जुड़े विभिन्न पहलुओं की प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त हुई।

 

भ्रमण के दौरान पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों को थाना की दैनिक कार्यशैली, प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज करने की प्रक्रिया, साइबर अपराध से बचाव, यातायात नियमों तथा अनुशासन के महत्व के बारे में सरल एवं प्रभावी ढंग से जानकारी दी। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे, जिनका पुलिस अधिकारियों ने धैर्यपूर्वक उत्तर दिया। इस अनुभव से विद्यार्थियों में कानून के प्रति सम्मान, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना का विकास हुआ।

 

विद्यालय के माननीय प्रधानाचार्य रविश प्रजापति ने इस शैक्षणिक भ्रमण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल में “सीखने के लिए देखो और करो” के सिद्धांत पर विशेष जोर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि पुलिस थाना भ्रमण से विद्यार्थियों को कानून के विभिन्न पहलुओं की समझ मिलेगी और कानून के रक्षकों के साथ उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा, जो उनके भविष्य के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।

 

विद्यालय के निदेशक मनीष सिंह एवं सहनिदेशक युवराज सिंह ने आश्वस्त किया कि इस प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन नियमित रूप से किया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किए जाएंगे, जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होंगे।

 

पुलिस विभाग की ओर से नगर उंटारी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!