December 15, 2025
12 Views

 

अनंत प्रताप देव द्वारा जनहित के मुद्दे उठाए जाने से प्रतिद्वंदी बौखलाए : झामुमो

रमना (गढ़वा) : झारखंड विधानसभा के हाल ही में संपन्न शीतकालीन सत्र में भवनाथपुर के विधायक अनंत प्रताप देव द्वारा जनहित से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाए जाने से प्रतिद्वंदी दल बौखलाहट में हैं। उक्त बातें विधायक प्रतिनिधि रोहित वर्मा, झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर मेहता, वरिष्ठ कार्यकर्ता अनु चंद्रवंशी, सुभान अंसारी, रामचंद्र राम, मुन्ना प्रसाद गुप्ता एवं मुन्ना पासवान द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही गई। विज्ञप्ति में कहा गया है कि विधायक अनंत प्रताप देव ने सदन में छात्रवृत्ति योजनाओं के लंबित भुगतान, शिक्षा व्यवस्था की मजबूती, क्षेत्र में सड़क, छात्रावास एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं के विकास के साथ-साथ स्थानीय युवाओं के रोजगार से जुड़े सवालों को मजबूती से उठाया। जनहित के इन मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकृष्ट होने से विरोधी खेमे में बेचैनी देखी जा रही है।

झामुमो कार्यकर्ताओं ने कहा कि वर्षों से उपेक्षित भवनाथपुर क्षेत्र की आवाज जब विधानसभा में गूंजने लगी, तो प्रतिद्वंदियों के पास आलोचना के अलावा कुछ नहीं बचा। जनता अब सब समझ रही है और जनसमस्याओं को ईमानदारी से उठाने वालों के साथ खड़ी है।क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के प्रति विधायक अनंत प्रताप देव एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार हमेशा तत्पर है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!