December 15, 2025
80 Views

ज्वाला कमलापुरी की रिपोर्ट

16 दिसंबर से सफल सहायक प्रशाखा पदाधिकारी व कनीय सचिवालय सहायकों के प्रमाण पत्रों की जांच

 

रांची। झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा–2023 (सीजीएल) में सफल घोषित सहायक प्रशाखा पदाधिकारी एवं कनीय सचिवालय सहायक पद के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच 16 दिसंबर से शुरू होगी। यह प्रक्रिया झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार की जाएगी।

 

आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रमाण पत्रों की जांच निर्धारित तिथि से आयोग द्वारा तय स्थल पर आयोजित की जाएगी। इसमें सफल अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता, आयु, जाति, निवास, आरक्षण से संबंधित प्रमाण पत्रों सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रति एवं स्वप्रमाणित छायाप्रति प्रस्तुत करनी होगी।

 

आयोग ने सभी सफल अभ्यर्थियों को निर्देश दिया है कि वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी सूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें और निर्धारित तिथि व समय पर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित हों। किसी भी प्रकार की त्रुटि या दस्तावेजों की कमी पाए जाने पर अभ्यर्थिता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

 

प्रमाण पत्रों की जांच पूरी होने के बाद आयोग द्वारा आगे की नियुक्ति प्रक्रिया से संबंधित जानकारी अलग से जारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!