December 15, 2025
116 Views

ज्वाला कमलापुरी की रिपोर्ट

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति की चतुर्थ त्रैमासिक एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न!

 

समाहरणालय गढ़वा के सभागार में आज उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति के चतुर्थ त्रैमासिक (2024-25) की समीक्षात्मक बैठक संपन्न की गई। बैठक में उपायुक्त द्वारा पूर्व में दिए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई, जिसके उपरांत उन्होंने गढ़वा जिला अंतर्गत सभी बैंकों का सीडी रेशियो, वार्षिक साख योजना (एसीपी) 2024-25, केसीसी, पीएमईजीपी, एमएसएमई, पीएमएफएमई, महिला लखपति किसान योजना (दीदी लखपति योजना), आरसेटी, फिनांसियल इनक्लूजन समेत अन्य योजनाओं एवं विषयों को लेकर समीक्षा किया। बैठक में बैंकों को अच्छे प्रदर्शन करने को कहा गया एवं निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने हेतु निर्देश दिए गए।

 

उपायुक्त ने सभी बैंकों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने को कहा। उन्होंने जनहित को ध्यान में रखते हुए बैठक में उपस्थित सभी बैंकों के पदाधिकारियों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं यथा- पीएमईजीपी, केसीसी, मुद्रा ऋण समेत अन्य का लाभ अधिक से अधिक लाभुकों तक पहुँचाने हेतु सक्रियता से कार्य करने का निर्देश दिया। उपायुक्त श्री यादव ने केसीसी एवं पीएम किसान को लेकर प्राप्त आंकड़ों के आधार पर विभिन्न बैंकों एवं शाखाओं को पीएम किसान के लंबित आवेदन को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत करते हुए इसका पूर्णत: लाभ लाभुकों को दिलाने का निर्देश दिया। केसीसी लोन को फोकस करते हुए उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि केसीसी की प्रक्रिया में किसानों के लिए पैन कार्ड की बाध्यता नहीं होनी चाहिए। किसानों के लिए केसीसी की प्रक्रिया सरल बनाने हेतु संबंधित बैंक के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान पुअर परफॉर्मेंस करने वाले बैंकों को अपने कार्य प्रणाली में सुधार करते हुए दिए गए लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु बेहतर कार्य करने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन आगे से सिर्फ इस बात की समीक्षा करेगी कि कितने केसीसी आवेदनों के विरुद्ध कितने के केसीसी ऋण स्वीकृत किए गए, शेष प्रक्रिया है बैंक अपने स्तर से पूर्ण करते हुए किसानों के लिए केसीसी लोन स्वीकृत करेंगे। केसीसी स्वीकृत की प्रक्रिया में कमी होने पर संबंधित बैंक जिम्मेदार होंगे। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की भी समीक्षा की गई एवं योजना से लाभुकों को आच्छादित करने में तेजी लाने का निदेश दिया। उक्त बैठक के दौरान मौके पर ही उपायुक्त श्री यादव एवं अन्य पदाधिकारीगण तथा उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत कुल आठ लोगों के बीच दो-दो लाख रुपए के चेक प्रदान किए गए। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत सहायता राशि प्राप्त करने वालों में सुनील खलखो, राम लखन साव, मुन्नी देवी, रामेश्वर राम, ललिता देवी, पिंटू पासवान, अरविंद पासवान एवं चंद्रमा राम आदि के नाम शामिल है।

 

उक्त बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, सांसद के प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि समेत डीडीएम नाबार्ड, जिला अग्रणी प्रबंधक, आरसेटी प्रभारी, जिला उद्योग केंद्र पलामू सह गढ़वा के पदाधिकारी, सभी बैंकों के प्रतिनिधि समेत अन्य संबंधित उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!