ज्वाला कमलापुरी की रिपोर्ट
पीएम श्री राजकीय मध्य विद्यालय केतार में
केंद्र सरकार ने राशि आवंटित कर शिक्षा व्यवस्था को सुव्यवस्थित की है जिसके की विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चो को मानसिक , शारीरिक एवं बौद्धिक विकास हो सके।लेकिन विद्यालय के प्रभारी प्रधानध्यापक और शिक्षा विभाग के मिलिभगत से केंद्र से मिलने वाली बच्चो को राशि को बंदरबाट की जा रही है। विद्यालय में कक्षा एक से आठ तक बच्चो की संख्या लगभग 600 है। पीएम श्री के तहत विद्यालय के प्रधानध्यापक ने एक से आठ तक के सभी बच्चो को शैक्षणिक भर्मण कार्यक्रम करना था लेकिन विद्यालय के प्रधानध्यापक ने लगभग 150 बच्चो को को ही जैसे तैसे दो बस में सवार कर रिहन्द उतर प्रदेश शैक्षणिक भर्मण कार्यक्रम में ले गए। जिससे विद्यालय में अध्ययनरत शेष बच्चो में काफी मयूषी देखी गई। इस विद्यालय के विप्रस अध्यक्ष संजय ठाकुर ने बताया कि बुधवार को शैक्षणिक भृमण कर्यक्रम में 135 बच्चे ही गए थे । पीएम श्री के तहत विद्यालय में कितना राशि आवंटित हुआ है इसके जबाब में उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा पांच लाख राशि भेजी गई है। विद्यालय में दो बार बैठक भी की गई है ।उपस्कर क्रय समति के बारे में पूछने पर बताया कि हमको जानकारी नही है क्रय समति क्या होता है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानध्यापक देवेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार को गौतम टूर एंड ट्रेवल्स के द्वारा बच्चो को भृमण के रिहन्द उतर प्रदेश ले जाया गया है। पीएमश्री के तहत विद्यालय के खाते में राशि नही आई है सभी कार्यो का संचालन जिला शिक्षा विभाग गढ़वा से की जा रही है। जिससे संसय बना हुआ है।हलाकि उन्होंने कहा कि आनन फानन में शिक्षा बिभाग सरकार की राशि को खर्च कर रही है । विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के अभिभावक भी प्रभारी प्रधानध्यापक देवेंद्र कुमार पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। पीएम श्री विद्यालय की मिलने वाली राशि को लेकर बंदरबाट की चर्चा का विषय बना हुआ है।
बीईओ कानन पात्रा ने कहा कि फिलहाल मैने योगदान दिया हूँ यह मामला मेरे संज्ञान में नही आया है ।जानकारी लेकर ही कुछ बता पाऊंगा।
