December 15, 2025
511 Views

 

उपायुक्त ने भवनाथपुर बीडीओ से माँगा स्पष्टीकरण

प्रखण्ड कार्यालय के सभी पदाधिकारी/कर्मियों के वेतन/मानदेय भुगतान पर अगले आदेश तक लगी रोक!

 

बताते चले की सोशल मीडिया पर दिनांक 23 अप्रैल 2025 को एक विडियो वायरल हुई थी जिसमें दिखाया गया की अपराह्न 12:00 बजे के बाद प्रखण्ड कार्यालय, भवनाथपुर में कोई भी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित नहीं थे। सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों के कक्ष के दरवाजे भी बंद थे।

 

प्रथम दृष्टया वायरल विडियो के अवलोकन से स्पष्ट हुआ कि प्रखण्ड कार्यालय, भवनाथपुर के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी के कक्ष बंद थे। कोई भी कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित नहीं दिख रहे थे। हालांकि वीडियो में समय स्पष्ट नहीं हो रहा था फिर भी सरकारी सेवक के कर्त्तव्य एवं आचरण के प्रतिकूल मानते हुए जिला दण्डाधिकारी- सह- उपायुक्त शेखर जमुआर ने प्रखंड विकास पदाधिकारी भवनाथपुर को निर्देश दिया कि प्रखण्ड कार्यालय, भवनाथपुर के अनुपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करेंगे,साथ ही इस संबंध में 24 घंटे के अन्दर अपना भी स्पष्टीकरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे कि क्यों नहीं इस प्रकार की गैर जिम्मेदाराना कार्यशैली के लिए उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ की जाए।

 

उपायुक्त ने उक्त कृत्य के लिए प्रखण्ड कार्यालय, भवनाथपुर के सभी पदाधिकारी/कर्मियों के वेतन/मानदेय भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगाने के निर्देश कोषागार पदाधिकारी को दिए, साथ ही उन्होंने प्रखंड कर्मियों को निर्देश दिया की वे सभी कार्यालय में ससमय आये तथा अपने कार्यालय में बायोमेट्रिक उपस्थिति अवश्य अंकित करें। प्रखंड कार्यालय में आने वाले शिकायतकर्ता की समस्याओं को अवश्य सुने तथा प्राथमिकता के आधार पर उनका निष्पादन करें।

 

उपायुक्त ने गढ़वा जिले में बढ़ती गर्मी को देखते हुए सभी खराब चापानल की मरम्मती करने तथा प्रखंड कार्यालय पंचायत कार्यालय सहित अन्य सभी सरकारी कार्यालय में प्याऊ की व्यवस्था करने का निर्देश सभी बीडीओ को दिए, साथ ही खराब पड़े चापानल, जलमीनार को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए। बताते चले की आज कई चापानलो को ठीक कर उसे पेयजल के लिए चालू कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!