कमलापुरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजमणि एवं महामंत्री जितेंद्र कमलापुरी बनें!
12 एवं 13 अप्रैल 2025 को अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा का दो दिवसीय आयोजन उत्सव गार्डन में किया गया,जिसमें प्रथम दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष जय राम प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कार्यसमिति की द्वितीय बैठक एवं प्रदेश केंद्रीय परिषद की प्रथम बैठक सम्पन्न हुई ,जिसमें राष्ट्रीय महामंत्री शैलेश चंद्र गुप्ता एवं देश भर के विभिन्न राज्यों से समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। साथ ही संगठन को सशक्त बनाने का संकल्प लेते हुए महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।
प्रथम दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय महिला मंच एवं राष्ट्रीय युवा मंच ने भी महिला सशक्ति करण एवं सामाजिक स्तर पर महिला के कर्तव्य एवं योगदान पर भी बल दिया गया ।
साथ ही आयोजन के द्वितीय दिवस 13 अप्रैल 2025 दिन रविवार को अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य प्रादेशिक सभा झारखंड संस्थापन समारोह के अंतर्गत आयोजित सभा के अंतर्गत गहमा गहमी परिवेश एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में प्रदेश अध्यक्ष एवं महामंत्री का राष्ट्रीय अध्यक्ष जयराम प्रसाद ने प्रदेश अध्यक्ष हेतु राजमणि प्रसाद का नाम एवं महामंत्री पद हेतु जितेंद्र कमलापुरी का नाम की घोषणा की। साथ ही समाज के वैसे लोग जो सरकारी पद पर कार्यरत है वैसे लोगों को समाज के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रवन कमलापुरी ने किया। वहीं इस अवसर पर अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य प्रादेशिक सभा झारखंड के कार्यकारी सह संयोजक मंडल के धीरज कुमार,काशी प्रसाद, हृदयानंद प्रसाद,रमेश प्रसाद,शैलेन्द्र गुप्ता,शिव प्रसाद गुप्ता के सहित झारखंड प्रादेशिक सभा के गढ़वा जिला इकाई के अध्यक्ष मनीष कमलापुरी,कोषाध्यक्ष कमलेश कमलापुरी, उपाध्यक्ष रामाशंकर कमलापुरी, पंकज कुमार, संरक्षक दिलीप कमलापुरी मदन कमलापुरी अशोक कमलापुरी, शैलेंद्र कमलापुरी, रुपेश कमलापुरी, बंशीधर नगर अध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद, सचिव प्रमोद प्रसाद, कोषाध्यक्ष कमलेश कमलापुरी, गढ़वा उत्तरी अध्यक्ष संतोष कुमार कमलापुरी, सचिव अमित कुमार, गढ़वा इकाई अध्यक्ष अजीत कुमार, सचिव अविनाश कमलापुरी, कोषाध्यक्ष हर्ष कमलापुरी, मझिआंव अध्यक्ष अनिल कमलापुरी, मोरबे रामकुमार कमलापुरी, खरसोता अध्यक्ष रामाशंकर कमलापुरी, तरके अध्यक्ष मनोज कमलापुरी, केतार पंकज कुमार, पाचाडुमर शिवशंकर प्रसाद मुकेश कमलापुरी नीतीश कमलापुरी रोशन कमलापुरी, पप्पू कमलापुरी, शिवम कमलापुरी आदि लोग शामिल थे।
92 Views
