December 15, 2025
93 Views

केतार प्रखंड के चौरा गांव में योगीवीर बाबा महोत्सव के अवसर पर आयोजित चैता दुगोला कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक भानू प्रताप शाही ने फीता काट कर किया। तत्पश्चात जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आंतकी हमले में मृत 28 लोगों की आत्मा कि शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद गुड्डू हलचल और अमर अकेला के बीच दोगोला मुकाबला शुरू हुआ। सम्बोधित करते हुए पुर्व विधायक भानू प्रताप शाही ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में धर्म पूछ कर 28 हिंदू परिवारों को गोली मारने वाले न सिर्फ आतंकवादी को बल्कि आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान को भी सबक सिखाने कि जरूरत है। पुर्व विधायक ने कहा चैता दुगोला कार्यक्रम का आयोजन कराने पर समाजसेवी पंकज सिंह कि प्रसंशा किया। उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन होने से हमारी सांस्कृतिक एवं संस्कार जीवित रहेगा। चैता दुगोला कार्यक्रम गांव और किस से जुड़ी परंपरा को जागृत करता है। चैत्र माह में वर्षों से चैता दुगोला गए जाते हैं,इसमें पारंपरिक संगीत की झलक मिलती है। आज के समय में चैता दोगोला भी आधुनिक तरिके से गाये जाने लगें हैं। पुरानी ग्रामीण सभ्यता को बचायें रखने कि जरूरत है। उक्त कार्यक्रम बिहार से आयें गुड्डू हलचल और अमर अकेला के टीम के बीच हुआ। इसमें निर्णायक मंडली के द्वारा गुड्डू हलचल को विजेता घोषित किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता दयानंद भगत, पंकज सिंह, निरज सिंह, धीरज सिंह, राजू सिंह, कन्हाई प्रसाद, मुखिया मूंगा साह, मनोरंजन गुप्ता, अनिल पासवान, रविन्द्र सोनी, कांडी जिप सदस्य दिनेश कुमार, सौरभ सिंह , मनोज कुमार, राजू यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!