केतार
प्रखंड के परती – कूशवानी गांव में समाजसेवी पंकज सिंह ने आदिवासी समुदाय के देवता डिहवार बाबा के मंदिर निर्माण की ढलाई कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर उन्होंने मजदूरों के साथ ढलाई कार्य में हाथ भी बटाया । समाजसेवी पंकज सिंह ने कहा कि परती- कूशवानी पंचायत आदिवासी बहुल्य है। इस समुदाय के लोगों की मांग डिहवार बाबा का मंदिर निर्माण करना था जो आज पूरा हुआ। उन्होंने कहा कि मंदिर नहीं बनने से आदिवासी समुदाय के लोगों को पारंपरिक पुजा – अर्चना करने में परेशानी हो होता था। उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों कि मांग को पुरा करते हुए अपने निजी खर्च लगभग 2 लाख रुपए कि लागत से इस मंदिर का निर्माण कराया। उन्होंने कहा कि वो गरीब, असहाय लोगों के सहयोग के लिए हमेशा तैयार है। इस मौके पर सत्येंद्र ठाकुर, राधेश्याम सिंह ,रामपति सिंह ,गंगा सिंह ,राजकुमार सिंह करीमन सिंह ,रामविलास सिंह ,रामाश्रय सिंह, रामप्रवेश सिंह, निरंजन सिंह, लाल मुनी चौधरी ,रीना देवी, पप्पू चौधरी, वीरेंद्र सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
133 Views
