85 Views
ज्वाला कमलापुरी की रिपोर्ट
13 & 14 फरवरी को रैडिसन ब्लू, रांची में IHSCON 2025 के 16वें राष्ट्रीय सम्मेलन , जिसे Orchid Medical Center, Ranchi ने मेजबानी की, डॉ. कुमार निशात सिंह ने नवीनतम सर्जिकल विकास प्रस्तुत कर चिकित्सा क्षेत्र में प्रगति के नए आयाम स्थापित किए। #AIIMS, नई दिल्ली समेत देशभर के विशेषज्ञों की उपस्थिति ने इस आयोजन की महत्ता को और बढ़ाया।
देश भर से लेप्रोस्कोपिक विधि से हर्निया का ऑपरेशन करने वाले सर्जन का जमावड़ा रांची में दिखा l देश के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान एम्स नई दिल्ली के प्रोफेसर डॉक्टर बीके बंसल के द्वारा हर्निया के विभिन्न ऑपरेशन दूरबीन विधि से करने की पद्धति को प्रस्तुत किया गया और और उपस्थित सभी सर्जन के द्वारा इस तरीके को झारखंड राज्य में भी स्थापित करने के गुण दिए गए l
झारखंड राज्य से डॉक्टर निशांत ( परमेश्वरी मेडिकल सेंटर , गढ़वा ) के द्वारा लेप्रोस्कोपिक पद्धति के द्वारा हर्निया ऑपरेशन के बारे में भी जानकारी दी गई जिसे स्वास्थ्य मंत्री माननीय इरफान अंसारी के द्वारा अति सराहनीय करार दिया गया एवं उन्हें सम्मानित भी किया गया l
इस सम्मेलन का आयोजन ऑर्किड मेडिकल सेंटर के द्वारा डॉक्टर गीता प्रसाद एवं डॉक्टर शंभू प्रसाद के देखरेख में किया गया l
