
ज्वाला कमलापुरी की रिपोर्ट
भूपेंद्र सुपर मार्केट भारत के एक ऐसी कंपनी है जो किसी भी प्रोडक्ट नगद खरीदारी करने पर 100% कैशबैक देती है वैसे यह कंपनी पलामू की रजिस्टर्ड कंपनी है तथा झारखंड के विभिन्न जिला में इसकी ब्रांच है और भारत की इकलौता ऐसी कंपनी है जो 20 लाख से अधिक ग्राहकों को किसी भी प्रकार का सामग्री नगद खरीदारी करने पर 100% कैशबैक जैसे सुविधा प्रधान करती है।
24 फरवरी को पलामू में डाल्टनगंज शिवाजी मैदान में होने वाले भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कंपनी के 4 मॉल उद्घाटन के अवसर पर वितरण किए जाएंगे दर्जन से भी अधिक निशान मैग्नेट कार कंपनी के डायरेक्टर भूपेंद्र चौधरी की उपस्थिति में डाल्टनगंज निशान मैग्नेट शोरूम से कंपनी के बोर्ड ऑफ मेंबर
गिरेंद्र कुमार सिंह को मैग्नाइट कर देकर घर के लिए रवाना किया।
वैसे दर्जनों कार एवं दो दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल वितरण करने की पूरी तैयारी में जुटी
भूपेंद्र सुपर मार्केट के सभी पदाधिकारी जो 24 फरवरी को शिवाजी मैदान में लाखों की संख्या में अपने कार्यकर्ताओं को सम्मानित करेंगे।
आगे बता दे की 24 फरवरी 2025 शिवाजी मैदान की कार्यक्रम में कंपनी के माल उद्घाटन के अवसर पर भोजपुरी इंडस्ट्रीज के सुपर स्टार फिल्म अभिनेता सह गायक अरविंद अकेला उर्फ कल्लू जी के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम चलेगा
वही मौके पर उपस्थित रांची से चलकर आए कंपनी के पदाधिकारी माया सिंह agm रंजू कुमारी agm खुशबू कुमारी
तथा मौके पर उपस्थित कंपनी जेनरल मैनेजर जयंत कुमार ने बताया कि एक दर्जन से अधिक शिवाजी मैदान की कार्यक्रम में कार बाट कर अपने पदाधिकारी को सम्मानित किया जाएगा!
