ज्वाला कमलापुरी की रिपोर्ट 
कन्यादान के लिए कमलापुरी समाज ने किया आर्थिक सहयोग।
महावीर जयंती के शुभ अवसर पर कमलापुरी वैश्य समाज गढ़वा इकाई उत्तरी के द्वारा रामकिशोर प्रसाद की पुत्री के कन्यादान हेतु मां कमला सेवा समिति ट्रस्ट के द्वारा 51000 रुपए नगद दिया गया। वहीं कमलापुरी वैश्य समाज के प्रादेशिक सह संयोजक जितेंद्र प्रसाद कमलापुरी ने कहा कि समाज में जिन लोगों को अपने बेटी बहनों के शादियां में दिक्कत का सामना करना पड़ता है वैसे लोगों के लिए समाज उनके हर सुख दुःख में साथ हैं। वहीं जिला अध्यक्ष मनीष कमलापुरी ने कहा कि इस तरह के कार्य करने के लिए हम अपने समाज के लोगों को दिल से धन्यवाद देता हूं। साथ ही संरक्षक मदन कमलापुरी ने कहा कि समाज के प्रति सभी लोगों को एकजुट रह कर अपने समाज में जो लोग पीछे है उन्हें आगे आ कर अपने समाज के लिए कुछ करने की जरूरत है। साथ ही कमलापुरी गढ़वा इकाई उत्तरी के अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि समाज के हर जरूरतमंद लोगों को सेवा करना ही हमारी पहली प्राथमिकता है। वही इस मौके पर कमलापुरी वैश्य समाज गढ़वा इकाई उतरी के संरक्षक दिलीप कमलापुरी, अनिल कमलापुरी शैलेन्द्र कमलापुरी, सचिव अमित कमलापुरी, कोषाध्यक्ष भोला शंकर कमलापुरी, उपाध्यक्ष अशोक कमलापुरी, रौशन कमलापुरी, नितीश कमलापुरी, पप्पू कमलापुरी सहित समाज के अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही।
