एमके इंटरनेशनल स्कूल में नये सत्र के शुभारंभ पर कार्यक्रम का आयोजन।
एमके इंटरनेशनल स्कूल में नए सत्र 2025-26 का स्वागत समारोह शुरूआत किया गया। एमके इंटरनेशनल स्कूल में 21 मार्च 2025 से नये सत्र का शुभारंभहुआ। कार्यक्रम की शुरूआत स्कूल के अध्यक्ष डॉ अभिमन्यु कुमार सिंह, प्रिंसिपल डॉक्टर राय रोज के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके हुआ। इसके बाद विद्यालय के अध्यक्ष डॉ अभिमंयु कुमार सिंह ने नए सत्र के आरंभ में एक प्रेरक भाषण प्रस्तुत किये। इसके बाद कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत और कक्षा 7 के छात्राओं ने स्वागत नृत्य भी प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रिंसिपल डॉक्टर राय रोज ने अपने भाषण में यह कहा कि बच्चों को मोबाइल फोन से दूरी बनाकर रखना चाहिए क्योंकि मोबाइल बच्चों को पूरी तरह से भ्रष्ट कर रहा है। इसके बाद नये सत्र में जो भी बच्चे नये आये थे उन्हें स्कूल के अध्यक्ष डॉ अभिमन्यु कुमार सिंह तथा प्रिंसिपल डॉक्टर राय रोज के द्वारा टीका, आरती तथा मिठाई और चॉकलेट भी दिया गया। इसके बाद उन बच्चों के द्वारा कुछ खेल भी कराया गया। इसके बाद सभी शिक्षक गण अपने बच्चों को विद्यालय के एक-एक चीजों से अवगत कराया अर्थात बच्चों को विद्यालय में क्या करना चाहिए, क्या नहीं करना चाहिए, कैसे रहना है, क्या-क्या सुविधाएं हैं आदि इन सभी चीजों की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमृता सिंह ने किया।
