December 15, 2025
334 Views

श्री बंशीधर महोत्सव समाप्त हो गई दो दिवसीय चलने वाले महोत्सव समाप्ति पर जिला प्रशासन खुद को पीठ अवश्य थप थापा रहे होंगे कि सफलता पूर्वक महोत्सव सम्पन्न हुआ हम सभी भी यही चाहते थे कि उक्त कार्यक्रम सम्पन्न हो, लेकिन जिस तरह से जिला प्रशासन ने महोत्सव का आयोजन किया उसमें पूरी तरह से नाकाम रहा चाहे वह व्यवस्था हो चाहे कलाकारों का चयन हो या फिर जिसके नाम पर महोत्सव हो रहा है उक्त मंदिर की व्यवस्था हर जगह नाकामी रही। वहीं सभी बातें आप नेता मंटू पाण्डेय ने कहा। वहीं उन्होंने ऐ भी कहा कि लगभग सरकार द्वारा महोत्सव के लिए 70लाख राशि जिला प्रशासन को आवंटित किया गया ताकि महोत्सव की भव्यता सभ्यता और संस्कृति को बढ़ावा मिल सके महोत्सव का आयोजन का मकसद पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देना, लेकिन जिस तरह से राशि खर्च किए गए वह कई सवाल खड़ा करता है 70लाख रुपए में बंशीधर मंदिर में 70रुपए भी नहीं खर्च करना वैसे महोत्सव का औचित्य जिसके नाम पर महोत्सव हो वहां व्यवस्था सुंदरीकरण नहीं होना और सारी राशि को नाच गाने में उड़ाना यह जिला प्रशासन को कटघरे में खड़ा करता है,श्री बंशीधर मंदिर विश्व प्रसिद्ध प्रतिमा जिसे पहचान दिलाने के लिए हम सब जिले लगातार प्रयासरत है कि पर्यटन बड़े और लोगों की आमदनी भी बढे लेकिन महोत्सव में वैसे कलाकारों को इसबार बुलाया गया जिनकी पहचान तक नहीं जिन्हें कोई जानता तक नहीं तो ऐसे लोगों को आने से क्या पहचान बनेगी बड़े कलाकारों को आने से विभिन्न माध्यमों से आगे तक पहचान बनती जबकि पहले के महोत्सव में सरकार द्वारा राशि 50लाख रुपए आवंटित की जाती थी और 70लाख, वही पास वितरण में भी भारी गड़बड़ी की गई महोत्सव में वैसे तो सभी श्रद्धालु बराबर होने चाहिए लेकिन यदि पास वितरण हुआ तो उसमें कई हमारे सम्मानित लोगों को पास नहीं और वैसे लोगो के पास वीवीआईपी पास दिखा जिन्हें कोई जानता तक नहीं

उक्त महोत्सव में जिला प्रशासन पूरी तरह से फेल रहा चाहे मंदिर परिसर में सजावट या खर्च हो कलाकारों का चयन हो या महोत्सव स्थल पर प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से व्यवस्था जैसे तैसी रही प्रशासन के लोग किसी भी तरह महोत्सव समाप्त करके खानापूर्ति करने में लगे रहे। मैं उपायुक्त गढ़वा से मांग करता हूं कि महोत्सव में अव्यवस्था चाहे कलाकारों का चयन को लेकर हो मंदिर में खर्च को लेकर हो या महोत्सव स्थल पर प्रशासनिक नाकामी की निष्पक्ष जांच वैसे लोगो पर उचित कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!