प्रमुख ने डीसी से मुलाकात कर मनरेगा योजनाओं में पारदर्शिता की मांग!
ज्वाला कमलापुरी की रिपोर्ट
केतार प्रखंड प्रमुख चंद्रावती देवी ने गढ़वा के नवपदस्थापित डीसी दिनेश कुमार यादव से शिष्टाचार भेंट कर प्रखंड में चल रही विकास योजनाओं और मनरेगा से संबंधित गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने डीसी का स्वागत करते हुए केतार ब्लॉक की जमीनी स्थिति से अवगत कराया। श्रीमती देवी ने विशेष रूप से इस बात पर चिंता जताई कि प्रखंड में कई मनरेगा योजनाएं पंचायत समिति के अनुमोदन के बिना ही संचालित की जा रही हैं, जो मनरेगा आयुक्त द्वारा निर्धारित दिशा-निदेर्शों का उल्लंघन है। उन्होंने डीसी से आग्रह किया कि आयुक्त के निदेर्शानुसार सभी योजनाओं को पंचायत समिति की स्वीकृति के उपरांत ही मंजूरी दी जाए, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित हो। प्रमुख ने भरोसा जताया कि डीसी के नेतृत्व में प्रखंड के विकास कार्यों में तेजी आएगी और नियमानुसार योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित होगा।
