December 15, 2025
81 Views

ज्वाला कमलापुरी की रिपोर्ट

निशिद्ध मादक पदार्थो के विरुद्ध जनजागरूकता हेतु उपायुक्त ने जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी

गढ़वा। जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने आज जिला समाहरणालय परिसर से *”निशिद्ध मादक पदार्थ’’* के विरुद्ध राज्यव्यापी जनजागरूकता फैलाने हेतु जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ 10 जून से 26 जून 2025 तक जिले के विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों एवं शैक्षणिक संस्थानों का भ्रमण कर आम जनता, विशेष रूप से युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराएगा।

 

इस अवसर पर उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि नशीले पदार्थों का सेवन न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि समाज में अपराध और अव्यवस्था को भी जन्म देता है। नशा मुक्ति हेतु जनभागीदारी अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य से यह जागरूकता रथ तैयार किया गया है, जो ऑडियो/वीडियो/जिंगल्स आदि के माध्यम से जागरूकता का संदेश देगा।

 

उन्होंने सभी अधिकारियों, शिक्षकों, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं और जिले को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एकजुट प्रयास करें।

 

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!