ज्वाला कमलापुरी की रिपोर्ट
केतार बाजार स्थित कर्पूरी गेट के पास शुक्रवार की शाम 25 केवी का ट्रांसफरमर जल जाने से पूरा केतार क्षेत्र अंधेरे में डूब गया
। वहीं ग्रामीणों की दिनचर्या भी बुरी तरह प्रभावित हो गई है। उमस भरी गर्मी में बिजली का जाना लोगों के लिए किसी आपदा से कम नहीं साबित हो रहा है। बिजली गुल होने से पेयजल संकट गहराता जा रहा है। पंखों की हवा बंद होने से लोग बेहाल हैं और मोबाइल चार्ज तक कर पाना मुश्किल हो गया है। इस संकट से उबरने के लिए सैकड़ों व्यवसायी और ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव से तत्काल नया ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर आवेदन दिया है ।बिजली की समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने बिजली विभाग को निर्देश दिया है कि क्षेत्र में जल्द से जल्द नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए ताकि आम जनजीवन सामान्य हो सके। इस आवेदन देने वालों में बिंदु राम, निर्मल राम, उत्तम कुमार, अमरेन्द्र प्रसाद, मुन्ना चंद्रवंशी, श्रीराम पटेल, राकेश कमलापुरी, रविन्द्र मेहता, गौतम जयसवाल, पंकज यादव, संदेश पासवान सहित सैकड़ों व्यवसायी व ग्रामीण शामिल हैं।
