परमेश्वरी मेडिकल सेन्टर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का कल होगा आयोजन।
समय-सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक। परमेश्वरी मेडिकल सेंटर के डॉ० कुमार निशांत सिंह ने बताया कि निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लगने वाले सेवाएं
दूरबीन विधि द्वारा अपेन्डिक्स का ऑपरेशन
दूरबीन विधि द्वारा पित की थैली में पथरी का ऑपरेशन। दूरबीन विधि द्वारा बच्चेदानी का ऑपरेशन। दूरबीन विधि द्वारा हार्नियाँ का ऑपरेशन। पेट संबंधी सभी रोगों का ईलाज।
लिवर, पेट, पाचन संबंधी, पेट के किसी भी प्रकार के कैंसर संबंधी रोग & पेट के किसी भी प्रकार के ऑरेशन के लिए निःशुल्क परामर्श। विभिन्न प्रकार के पथरी रोग के लिए निःशुल्क परामर्श। वहीं डॉ० नीतू सिंह ने बताया कि गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण।
नार्मल डिलेवरी तथा सिजेरियन की सुविधा मासिक से जुड़ी समस्याओं का निदान।
निःसंतान दम्पति का सफल इलाज।
बच्चेदानी में गाँठ, अंडाशय में ट्यूमर,
बच्चेदानी के बाहर आने का इलाज।
कैंसर की जाँच तथा बच्चेदानी के मुँह के कैंसर के बचाव हेतु टीकाकरण। स्तन कैंसर की जाँच व ईलाज। वहीं सभी ईलाज
आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत निःशुल्क ऑपरेशन भी किया जाएगा। एवं राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निःशुल्क ईलाज की सुविधा उपलब्ध है।
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क सूत्र :-Mob.-9334551102
185 Views
