मां चतुभुर्जी मंदिर में निकाली भव्य कलश यात्रा!
सुप्रसिद्ध मां चतुभुर्जी मंदिर केतार के प्रांगण में चैत्र नवरात्र के पहले दिन रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष कलश उठाकर मां चतुभुर्जी मंदिर के प्रांगण से गाजे बाजे एवं जय श्री राम के जय घोष के साथ केतार बाजार होते हुए ढाढरा एवं पंडा नदी संगम में पहुंचे। जहां वाराणसी से आए हुए विद्वान पंडितों के द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ कलश में जल भरवाया गया और सभी भक्त जल उठाकर वापस मां चतुभुर्जी मंदिर पहुंचे। वहीं पूरे प्रखंड क्षेत्र में भक्ति का माहौल बना है। इस कलश यात्रा में संरक्षक रामविचार साहू, प्रमोद शुक्ला, जिला परिषद सदस्य ज्वाला प्रसाद, मुखिया सह अध्यक्ष प्रमोद कुमार, सचिव हेमंत पाठक, कोषाध्यक्ष विनोद प्रसाद, मीडिया प्रभारी मनोरंजन प्रसाद गुप्ता, राजू रंजन तिवारी, कन्हाई प्रसाद, त्रिपुरारी सिंह, कुंडल सिंह, बिंदु राम, दिलीप कुमार सहित कमेटी के पदाधिकारी शामिल हुए।
