December 13, 2025
81 Views

ज्वाला कमलापुरी की रिपोर्ट

झामुमो नेत्री सोगरा बेगम ने की धान रोपणी, किसानों में भरा उत्साह

भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की नेत्री सोगरा बेगम ने शुक्रवार को रमना प्रखंड के बुलका गांव में किसानों के साथ धान रोपाई की। उनके इस पहल से स्थानीय किसानों में खासा उत्साह देखने को मिला। झामुमो नेत्री सोगरा बेगम ने न केवल खुद खेत में उतरकर रोपाई कार्य में भाग लिया, बल्कि ग्रामीणों से संवाद कर खेती-किसानी से जुड़ी समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने किसानों के परिश्रम की सराहना करते हुए कहा, “झारखंड की असली ताकत इसके खेत और किसान हैं।” उन्होंने सरकार से यह मांग की कि किसानों को सिंचाई, बीज, खाद और बाजार जैसी मूलभूत सुविधाएं बेहतर ढंग से उपलब्ध कराई जाएं, जिससे उनकी आमदनी में वृद्धि हो सके।

 

स्थानीय किसानों ने सोगरा बेगम के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों को इसी तरह ज़मीन से जुड़कर किसानों की समस्याओं को समझना चाहिए। उनका यह कदम न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि राजनीतिक जनसंपर्क का एक सशक्त उदाहरण भी प्रस्तुत करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!