ज्वाला कमलापुरी की रिपोर्ट
पीएम श्री राजकीय मध्य विद्यालय केतार में “बैगलेस डे” पर चुनावी माहौल
छात्रों ने निभाई प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव प्रक्रिया की भूमिका, नूरी सबा बनीं विजेता

केतार। स्थानीय पीएम श्री राजकीय मध्य विद्यालय में शनिवार को आयोजित “बैगलेस डे” के अवसर पर विद्यार्थियों के लिए लोकतंत्र की व्यवहारिक जानकारी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री पद हेतु चुनाव प्रक्रिया का आयोजन हुआ जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत नामांकन प्रक्रिया से हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने सांसद सदस्य के रूप में प्रधानमंत्री पद हेतु नामांकन पर्चा दाखिल किया। इसके पश्चात उम्मीदवारों ने अपने भाषणों के माध्यम से विद्यालय के छात्रों से वोट मांगे और विकास योजनाओं तथा घोषणाओं की झड़ी लगा दी।
चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाए रखते हुए “वोटिंग कंपार्टमेंट” का निर्माण किया गया, जिसमें छात्रों ने कतारबद्ध होकर अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट दिया। इस अनूठे आयोजन में कुल 350 वोट पड़े।
मतगणना के बाद निम्नलिखित परिणाम सामने आए:
🏆 नूरी सबा – 172 वोट (विजेता)
पुष्पा कुमारी – 90 वोट
सुजीत कुमार वैद्य – 30 वोट
अनीश अंसारी – 25 वोट
कृतिका कुमारी – 18 वोट
नेहा कुमारी – 15 वोट
इस प्रकार नूरी सबा को सर्वाधिक मत प्राप्त हुए और वे प्रधानमंत्री की भूमिका में चयनित हुईं।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि झारखंड सरकार के माननीय शिक्षा मंत्री की पहल पर शनिवार को विद्यालयों में “बैगलेस डे” मनाया जाता है, ताकि विद्यार्थियों को खेल-कूद, सांस्कृतिक गतिविधियों और जीवनोपयोगी ज्ञान से जोड़ा जा सके। इसी क्रम में इस सप्ताह बच्चों को चुनाव प्रक्रिया से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के अध्यक्ष संजय कुमार ठाकुर सहित शिक्षकगण संतोष कुमार, प्रेम कुमार, सुधा कुमारी, राजू कुमार सिंह, अजय कुमार, धनंजय कुमार, मनोरंजन कुमार, दिलीप कुमार आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
