December 12, 2025
130 Views

ज्वाला कमलापुरी की रिपोर्ट

नगर निकायों में पिछड़े वर्गों के आरक्षण दिये जाने की पात्रता निर्धारण हेतु सर्वेक्षण कार्य की समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन!

 

उपायुक्त, गढ़‌वा शेखर जमुआर की अध्यक्षता में पिछड़े वर्गों के आरक्षण दिए जाने की पात्रता निर्धारण हेतु डोर-टू-डोर सर्वे कार्यक्रम एवं मतदान केन्द्र की स्थापना (नगरपालिका) हेतु समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद गढ़वा सुशील कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत मंझिआंव शैलेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत श्री बंशीधर नगर राज कमल समेत नगर मिशन प्रबंधक एवं नगर प्रबंधक गढ़वा तथा मास्टर ट्रेनर एवं अन्य संबंधित उपस्थित थें।

 

राज्य के नगर निकायों में पिछड़े वर्गों के आरक्षण दिये जाने की पात्रता निर्धारण हेतु सर्वेक्षण कार्य की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से विभिन्न महत्वपूर्ण एजेंडों यथा- प्रकाशित वार्डवार सर्वेक्षण सूची/विखंडित मतदाता सूची (प्रपत्र-01) से संबंधित प्रतिवेदन, वार्डवार मतदाताओं का प्रतिवेदन (प्रपत्र-02), मृत, पलायन एवम् दुबारा प्रविष्टी वाले मतदाता से सम्बन्धित प्रतिवेदन, छुटे हुए मतदाता से सम्बन्धित प्रतिवेदन, दावा-आपत्ति से संबंधित प्रतिवेदन, दावा-आपति निस्तारण से सम्बन्धित प्रतिवेदन, प्रगणकों, पर्यवेक्षकों तथा शिकायत निवारण पदाधिकारी का आधार, बैंक खाता एवं आई०एफ०एस०सी० कोड की विवरणी से सम्बन्धित प्रतिवेदन, पूर्व से निर्धारित मतदान केन्द्रों का सत्त्यापन से सम्बन्धित प्रतिवेदन, नये मतदान केन्द्रों का प्रस्ताव से सम्बन्धित प्रतिवेदन एवं मतदान केन्द्रों पर बुनियादि सुविधा (AMF) से सम्बन्धित प्रतिवेदन की मांग उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा की गई। साथ ही नगर निकाय चुनाव से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!