ज्वाला कमलापुरी की रिपोर्ट 
गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपायुक्त ने अपने आवासीय कार्यालय,टाउन हॉल के मैदान में तथा समाहरणालय में किया झण्डोत्तोलन।
गढ़वा। जिला उपायुक्त शेखर जमुआर ने आज 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम अपने आवासीय कार्यालय परिसर में झण्डोत्तोलन किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता,एसडीएम,जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, परिवहन पदाधिकारी, डीआरडीए डायरेक्टर, आपूर्ति पदाधिकारी,भूमि सुधार उप समाहर्ता, सिविल सर्जन,जनसंपर्क पदाधिकारी, डीएओ,डीईओ, डीएसई, डीपीएम जेसेलपीएस सहित अन्य पदाधिकारी एवं अवासीय परिसर के कर्मचारी उपस्थित थे।
*गोविंद इंटर कॉलेज,गढ़वा(टाउन हॉल) के मैदान में किया गया झण्डोत्तोलन*
आवासीय परिसर में झण्डोत्तोलन के पश्चात उपायुक्त श्री जमुआर के द्वारा गोविंद इंटर कॉलेज,गढ़वा(टाउन हॉल) के मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में झण्डोत्तोलन किया गया तथा परेड की सलामी ली गयी। इस अवसर पर उन्होंने जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन के पश्चात आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। उपायुक्त ने इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारियों/कर्मियों को सम्मानित किया।
तत्पश्चात नये समाहरणालय परिसर में उपायुक्त श्री जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय द्वारा झण्डोत्तोलन किया गया। इस दौरान विभिन्न पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में समाहरणालय कर्मी उपस्थित रहे।
