December 12, 2025
71 Views

ज्वाला कमलापुरी की रिपोर्ट

08 जनवरी 2025 को उपायुक्त-सह-अध्यक्ष  सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लि0 शेखर जमुआर की अध्यक्षता में सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी सघं लि0 गढ़वा के निदेशक पर्षद की बैठक नये समाहारणलय सभागार में की गई।

 

बैठक में गत बैठक की कार्यवाही को संपुष्ट करने, जिला सहकारी संघ के उप विधि के अनुसार बैंक खाता का संचालन करने, वित्तीय वर्ष 2021-22, 2022-23 एवं 2023-24 तक का अंकेक्षण करने, वार्षिक आमसभा आहूत करने, निर्देशक परिषद की बैठक नियमित रूप से आहूत करने, वित्तीय वर्ष 2024-25 में सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लिमिटेड गढ़वा के लिए हिस्सा पूंजी, जिला सहकारी संघ लि0 गढ़वा के सदस्यता वृद्धि पर विचार, जिला सहकारी संघ के उपविधि की धारा 20(3) का अनुपालन करने, जिला सहकारी संघ गढ़वा के कार्यालय संचालन हेतु सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित करने, जिला सहकारी संघ के संचालन हेतु एक प्रोफेशनल मैन पावर(एमबीए), कंप्यूटर ऑपरेटर एवं लेखा संधारण हेतु वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी को लेखा पदाधिकारी के रूप में नामित करने,जिला सहकारी संघ के लिए जीएसटी, पैन, टैन रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करने, जिला सहकारी संघ गढ़वा के लिए कार्यालय एवं राज्य सहकारी संघ से प्राप्त उत्सव करो का रखरखाव जिला सहकारी संघ गढ़वा के लिए कार्यालय एवं राज्य सहकारी संघ से प्राप्त उपस्करो का रख रखाव करने, जिला सहकारी संघ के माध्यम से वनोपज उत्पादों के भंडारण एवं परिष्करण इकाई हेतु जिला मुख्यालय के आस-पास पाँच एकड़ जमीन की उपलब्धता, जिला सहकारी संघ के माध्यम से गढ़वा जिले में धान मिल अधिष्ठापन करने, विभिन्न प्रकार के परिष्करण इकाई यथा- तेल मिल, दाल मिल, आटा मिल, महुआ परिष्करण इकाई एवं अन्य प्रस्तावों पर चर्चा, सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लि0 गढ़वा के कृषि एवं वनोपज हेतु कार्य योजना बनाने, सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लि0 गढ़वा का वित्तीय वर्ष 2024-25 का स्थापना बजट तैयार करने समेत विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान उपायुक्त ने सभी सक्षम पैक्सों/एम.पी.सी.एस को सदस्य बनाने हेतु विशेष अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

बैठक में डीएफओ अंशुमन राजहंस, जिला सहकारिता पदाधिकारी नीलम कुमारी, जिला कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश, जिला कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद, सभी निर्वाचित निदेशक पर्षद, सभी नामित/निर्वाचित निदेशक समेत अन्य मौजूद रहें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!