ज्वाला कमलापुरी की रिपोर्ट 
खरौंधी प्रखंड झामुमो नेताओं ने विधायक अनंत प्रताप देव को किया सम्मानित, हिफाजत अंसारी के मनोनयन पर जताया आभार!
भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा का उनके नगर गढ़ स्थित आवास पर खरौंधी प्रखंड झामुमो नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा बुके और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मौके पर उपस्थित नेताओं ने खरौंधी प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि के रूप में हिफाजत अंसारी के मनोनयन पर विधायक अनंत प्रताप देव के प्रति आभार व्यक्त किया। नेताओं ने कहा कि हिफाजत अंसारी को यह जिम्मेदारी सौंपे जाने से संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलेगी तथा आम जनता की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाने में सहूलियत होगी।
विधायक अनंत प्रताप देव के नेतृत्व की सराहना करते हुए नेताओं ने कहा कि वे लगातार क्षेत्र के विकास, संगठन की मजबूती और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दे रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में पार्टी कार्यकर्ता एकजुट होकर जनता के हित में कार्य कर रहे हैं। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर झामुमो के जिला परिषद सदस्य सह केंद्रीय समिति सदस्य धर्मराज पासवान, खरौंधी उपप्रमुख देवदत्त प्रसाद आर्य, प्रखंड अध्यक्ष अभिजीत किशोर उर्फ सोनू, प्रखंड सचिव बिनोद यादव, प्रखंड उपाध्यक्ष अशोक यादव सहित कई अन्य नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
