December 10, 2025
103 Views

रमना पुलिस ने पिकअप से 6 गोवंशीय पशु किया बरामद, एक गिरफ्तार

रमना से राहुल कुमार की रिपोर्ट

बुधवार की रात राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर पुलिस ने गश्ती के दौरान अवैध रूप से गोवंशीय पशुओं की तस्करी करते हुए एक पिकअप वाहन को जप्त किया। वाहन से छह गोवंशीय पशु बरामद किए गए, जबकि मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पशुओं को सुरक्षित थाने में पहुंचा दिया है।

 

थाना प्रभारी आकाश कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान वाहन जांच में अवैध रूप से छह गोवंशीय पशुओं को लादकर ले जाया जा रहा था। पूछताछ में वाहन में सवार व्यक्ति संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।

 

थाना प्रभारी ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि पशुओं को कहां से लाया जा रहा था और कहां ले जाया जाना था। उन्होंने कहा कि अवैध पशु परिवहन और तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!