December 10, 2025
104 Views

छठ पूजा की तैयारियों में जुटे लोग, अधिकारियों ने लिया का जायजा

 

रमना से राहुल कुमार की रिपोर्ट

 

रमना प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न जलाशयों पर छठ पूजा की तैयारियाँ जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। आयोजन समितियों एवं सामाजिक संगठनों ने घाटों की साफ-सफाई और साज-सज्जा का कार्य आरंभ कर दिया है।

 

इसी क्रम में श्री बंशीधर नगर के पुलिस निरीक्षक जितेंद्र आजाद, प्रखंड प्रमुख करुणा सोनी, सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार, थाना प्रभारी आकाश कुमार तथा विधायक प्रतिनिधि रोहित वर्मा ने रमना मुख्यालय स्थित गंगा तालाब छठ घाट एवं लऊंगा नदी स्थित मड़वनिया छठ घाट का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने स्थल पर पहुँचकर तैयारियों का जायजा लिया और आयोजन समिति के सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

पुलिस निरीक्षक जितेंद्र आजाद ने कहा कि छठ पूजा लोक आस्था का महापर्व है, इसकी पवित्रता बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने प्रशासन और आम लोगों से आपसी समन्वय बनाकर शांतिपूर्ण ढंग से पर्व संपन्न कराने की अपील की।

 

मौके पर गंगा तालाब छठ घाट आयोजन समिति के अध्यक्ष सुदर्शन वियार, धनंजय प्रसाद गुप्ता, अजीत सोनी, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, दिनेश गुप्ता, बबलू गुप्ता, टूटू सिंह, दीपक सोनी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!