December 10, 2025
67 Views

समूह से जुड़कर किसान बनें आत्मनिर्भर

रमना से राहुल कुमार की रिपोर्ट

दोमाटी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के परिसर में शनिवार को विभिन्न पंचायतों से पहुंचे 10 किसानों के बीच चार क्विंटल गेहूं बीज का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी खुशबू कुमारी ने किसानों के बीच बीज वितरण करते हुए कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में किसानों द्वारा गठित उत्पादक समूह (एफपीओ) सक्रिय रूप से संचालित किए जा रहे हैं।

 

उन्होंने कहा कि इन समूहों से जुड़कर किसान आधुनिक तकनीक अपनाते हुए खेती को लाभकारी बना सकते हैं। इससे न केवल उत्पादन में वृद्धि होगी, बल्कि किसान आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर भी बनेंगे।

 

कार्यक्रम में मुखिया स्वीटी वर्मा, बीटीएम रंजीत कुमार, एफपीओ की चेयरपर्सन रेखा देवी, डायरेक्टर राजेश्वर चौधरी, संजीव कुमार गुप्ता, बालमुकुंद प्रसाद विश्वकर्मा, अर्जुन चौधरी, रामकिशन पासवान, जितेंद्र कुमार उपाध्याय, अभय भारद्वाज, रेणु कुमारी सहित अनेक किसान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!