December 10, 2025
97 Views

त्योहार को लेकर प्रशासन सजग, सड़कों पर रही पुलिस की मुस्तैदी!

 

रमना से राहुल कुमार की रिपोर्ट

धनतेरस और दीपावली के मौके पर बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखा। शनिवार को रमना बाजार और मुख्य सड़कों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रही। थाना प्रभारी आकाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के जवान दिनभर गश्त करते रहे और भीड़भाड़ वाले इलाकों में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखी।

 

त्योहारी सीजन में लोगों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने मुख्य मार्गों पर बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। बाजार क्षेत्र में ऑटो और मालवाहक वाहनों पार्किंग से रोका गया,जिससे खरीदारी करने आए लोगों को राहत मिली। सड़कों पर पुलिस जवानों की तैनाती से अव्यवस्था की स्थिति नहीं बन पाई।

 

थाना प्रभारी ने बताया कि धनतेरस और दीपावली के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है। बाजारों में सीओ विकास पांडेय, अंचल निरीक्षक दिवाकर सिंह भी लगातार भ्रमण कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

 

त्योहारी रौनक के बीच प्रशासन की चौकसी और सड़कों पर पुलिस की मुस्तैदी से लोगों में सुरक्षा का भरोसा नजर आया। स्थानीय जनप्रतिनिधि,दुकानदारों ने भी प्रशासनिक व्यवस्था की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!