December 13, 2025
122 Views

ज्वाला कमलापुरी की रिपोर्ट

भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने नए थाना प्रभारी का किया स्वागत एवं आदित्य नायक को दिया भावभीनी विदाई!

नगर ऊंटरी थाना में थाना प्रभारी के स्थानांतरण के अवसर पर शनिवार को एक भावुक क्षण देखा गया, जब निवर्तमान थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक को भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी। वहीं, नए थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार का भी पार्टी के नेताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। भाजपा नेताओं ने श्री नायक को अंग वस्त्र, बुके और राधा-कृष्ण की तस्वीर भेंट कर उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। वहीं आदित्य नायक ने कहा नगर ऊंटारी में मेरा कार्यकाल मेरे पुलिस जीवन के सबसे यादगार और अनुभवपूर्ण समय में से एक रहा। यहां की जनता, राजनीतिक दलों के नेताओं और स्थानीय नागरिकों ने सदैव मुझे सहयोग और सम्मान दिया। मैंने हर समस्या को संवेदनशीलता के साथ सुना और समाधान करने का प्रयास किया। कानून व्यवस्था बनाए रखना हो या सामाजिक सौहार्द—हर कार्य को मैंने सामाजिक दायित्व मानकर निभाया।

इस दौरान भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने नए थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार का भी स्वागत किया और उनसे क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग व जनसहयोग की अपेक्षा जताई। वहीं इस मौके पर भाजपा के प्रमुख नेता अशोक सेठ, लक्ष्मण राम, शैलेश चौबे, विभूति भूषण चौबे, विकास पांडे, अजय कुमार, मुकेश प्रजापति समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

 

 

– दृष्टि न्यूज़ | एक कदम

आगे…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!