ज्वाला कमलापुरी की रिपोर्ट
एम.के. इंटरनेशनल स्कूल में “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम के तहत किया गया वृक्षारोपण!

छात्रों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प, लगाए 20 पौधे
बंशीधर नगर एम.के. इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में कुल 20 पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्हें न सिर्फ पौधे लगाने का अवसर मिला, बल्कि उनकी देखभाल करने और उन्हें बड़ा होने तक पानी देने के लिए भी प्रेरित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और ज़िम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करना था।
इस आयोजन के तहत इको क्लब की गतिविधियों ने प्रमुख भूमिका निभाई। इको क्लब विद्यालय में छात्रों को पर्यावरणीय मुद्दों से अवगत कराकर उन्हें सजग और जागरूक नागरिक बनाने की दिशा में प्रयासरत है।
विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. अभिमन्यु कुमार सिंह ने कहा कि “पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है और हम चाहते हैं कि हमारे विद्यार्थी छोटी उम्र से ही इसकी अहमियत को समझें और प्रकृति के रक्षक बनें।”
कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों के संकल्प के साथ हुआ कि वे लगाए गए पौधों को अपनी जिम्मेदारी मानकर नियमित देखभाल करेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. अभिमन्यु कुमार सिंह, निदेशक मनीष कुमार सिंह, प्रिंसिपल डॉ. राय रोज, मैनेजर रविंद्र शर्मा, कार्यक्रम समन्वयक संदीप सिंह, अमृता सिंह, सौरभ यादव, मैडम अदृश्या, रेणुका सिंह, एवं विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।
