ज्वाला कमलापुरी की रिपोर्ट 
केतार बिरसा मुंडा कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट बलिगढ़ पंचायत के अजनिया मोड के पास पहला सेमी फाइनल मैरौनी बनाम सिसरी के बीच खेला गया। शुरुआती पारी में बल्लेबाजी करते हुए मैरौनी की टीम ने 92 रन बनाकर ऑल आउट हो गया वही जवाबी पारी खेलते हुए सिसरी की टीम ने 50 रन बनाकर ऑल आउट हो गया जिसमें मैरौनी की टीम ने मैच को अपने हाथ कर लिया वहीं दूसरी सेमीफाइनल की शुरुआत बुका बनाम बेलावार के बीच खेला गया जिसमें शुरुआती पारी में बल्लेबाजी करते हुए बुका की टीम ने 12 भर में 6 विकेट गंवा कर 125 रन का लक्ष्य बेलावार टीम को दिया वही जवाबी पारी खेलते हुए बेलावार के टीम ने 12 ओभर में 6 विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाकर बेलावार की टीम हार गई जिसमें बुका टीम ने मैच को अपने हाथ कर लिया अगला फाइनल मैच मैरौनी बनाम बुका के बीच खेला जाएगा
इस दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी जयकुमार को मैन ऑफ द मैच द मैच देकर समाजिक संगठन जागृति युवा सेना परिषद के अध्यक्ष पंकज कुमार यादव के हाथों सम्मानित किया इस मौके पर अध्यक्ष अनूप कुमार सामाजिक संगठन से मनीष कुमार गुप्ता संजय बैठक आकाश यादव नरेंद्र कुमार अरुण कुमार रविशंकर गुप्ता काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
