178 Views
ज्वाला कमलापुरी की रिपोर्ट 
केतार प्रखंड के परती कूशवानी पंचायत के परती गांव में समाजसेवी पंकज सिंह ने दिहवार बाबा का मंदिर निर्माण का शुभारंभ नींव खुदाई कर किया। इस अवसर पर समाजसेवी पंकज सिंह ने कहा की इस गांव के आदिवासी समुदाय के लोगों का मांग बडका आंगना के समीप दिहवार बाबा का मंदिर का निर्माण करना था। उन्होंने अपने निजी खर्च से मंदिर निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। इस मंदिर निर्माण की कुल लागत लगभग 1.5 लाख रुपए है। पंकज सिंह ने कहा की प्रखंड के लोगों का सहयोग करने के लिए वो हर सम्भव तैयार है। इस मौके पर सतेन्द्र ठाकुर, लालमुनि चौधरी, राधा सिंह, गौरव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
