132 Views
बिरसा मुंडा कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल के दूसरा मुकाबला में बेलावार की टीम ने जीत हासिल किया.
केतार। बिरसा मुंडा कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट बलिगढ़ पंचायत के अजनिया मोड के पास क्वार्टर फाइनल मैच चपरी बनाम बेलावार के बीच खेला गया। शुरुआती पारी में बल्लेबाजी करते हुए चपरी के टीम ने12 ओभर के खेल में 92 रन बनाकर आल आउट हो गया वहीं जवाबी पारी खेलते हुए बेलावार की टीम ने 10 ओभर में 93 रन बनाकर मैच को अपने हाथ कर लिया इस दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी पवन कुमार को कीर्तन मंडली बलिगढ़ के अध्यक्ष डाक्टर मिथलेश कुमार गुप्ता के हाथों सम्मानित किया इस मौके पर अध्यक्ष अनूप कुमार भीम कुमार संतु कुमार चंद्रदेव सिंह सुशील यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
