December 13, 2025
140 Views

ज्वाला कमलापुरी की रिपोर्ट

केतार प्रखंड क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव में के तार कांडी कोल रोड़ मुख्य पथ से पंडा नदी तक 1 करोड़ 38 लाख की लागत से बनने वाला सड़क 1 साल बाद भी नहीं बन सका। जिसके चलते ग्रामीणों को चलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीण दीपक वर्मा ने कहा कि संवेदक घटीया किस्म का बालू गिट्टी का उपयोग कर पथ निर्माण करा रहा है जबकि उन्होंने पीसीसी पथ पर दरार खुले हुए का निशान ग्रामीणों सहित कई लोगों को दिखाया। वहीं झामूमो केतार प्रखंड उपाध्यक्ष दिनेश वर्मा ने कहा कि संवेदक का रैवाया देखा जा रहा है। एक साल में पथ निर्माण नहीं करा सका कुछ पंथ का हिस्सा ढलाई किया गया वो भी पानी नहीं पटने से सड़कों में लम्बी दरारें खुल गया है । साइड पर न ही इंजिनियर न संवेदक सिर्फ मुंशी के भरोसे ढलाई जैसे तैसे कर खानापूर्ति करने का प्रयास किया जा रहा है। मुकुन्दपुर के ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। वही ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक द्वारा मनमानी तरीके से सड़क निर्माण कराया जा रहा है । ग्रामीण विवेक गुप्ता ने कहा कि कुछ गांव में कुछ हिस्सा पीसीसी हैं और गांव के बाहर कालीकरण किया जाना है और संवेदक के द्वारा एक साल पहले डब्ल्यूएमम जैसे तैसे डाल कर छोड़ दिया है। रोड़ पर जिसका घर है उन्हें सिर्फ धुल फांकना पड़ रहा है जिसे बिमारियों नेवता देना है। झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष दिनेश वर्मा,दीपक वर्मा,वार्ड सदस्य नन्द किशोर प्रसाद, अमरेश ठाकुर, विवेक गुप्ता, महेंद्र साह, नागेंद्र ठाकुर,रीना देवी, प्रतीमा देवी, सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

 

*क्या कहते हैं संवेदक निपु सिंह*

बात करने पर उन्होंने बताया कि मकरसंक्रांति को लेकर लेवर घर में है 16 तारिख को पंथ निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!