ज्वाला कमलापुरी की रिपोर्ट
गढ़वा में अनाज घोटाले पर भाजपा का हमला, झामुमो सरकार पर संरक्षण देने का आरोप!
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने झामुमो सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि झारखंड में गरीब जनता के अधिकारों की खुली लूट मची हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि झामुमो शासनकाल में गढ़वा जिले सहित पूरे राज्य में गरीबों के लिए केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए अनाज को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया गया।
रितेश चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने गरीबों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना चलाई ताकि किसी गरीब को भूखा न रहना पड़े, लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार में उसी योजना का अनाज भ्रष्ट अधिकारियों और दलालों के संरक्षण में लूटा जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि गढ़वा जिले के मेराल से लेकर केतार तक करोड़ों रुपये का अनाज घोटाला हुआ है और यह संभव नहीं कि इतना बड़ा घोटाला सरकारी संरक्षण के बिना किया गया हो।
उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में अनाज घोटाले की गहन जांच होनी चाहिए, ताकि यह पता चल सके कि इसकी जड़ आखिर कहां तक फैली हुई है।
भाजपा नेता ने कहा कि यदि हेमंत सरकार वास्तव में गरीबों के हित में काम कर रही है, तो उसे इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराने में कोई हिचक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री और मंत्रियों पर आरोप लगाया कि वे गढ़वा जिले में हो रहे अनाज घोटाले पर मौन साधे हुए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि झामुमो सरकार गरीब विरोधी है।
रितेश चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीबों के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए निरंतर काम कर रहे हैं, जबकि झारखंड में हेमंत सरकार “लूट की राजनीति” चला रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि घोटाले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो भाजपा गरीब जनता के हक की लड़ाई के लिए सड़क से सदन तक आंदोलन करने को बाध्य होगी।
