December 11, 2025
62 Views

नेशनल गतका चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए रवाना हुए पलामू के गतका खिलाड़ी

झारखंड से पहली बार सुमित बर्मन का चयन नेशनल रेफरी के रूप में, 14 खिलाड़ियों की टीम करेगी राष्ट्रीय स्तर पर मुकाबला

 

 

दिल्ली में आयोजित होने वाली 9वीं नेशनल गतका चैम्पियनशिप 2025 में भाग लेने के लिए पलामू गतका संघ के खिलाड़ी आज हर्षोल्लास के साथ डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना हुए। यह प्रतियोगिता 10 से 12 अक्टूबर 2025 तक श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज, नॉर्थ कैंपस, दिल्ली में आयोजित की जाएगी। यह आयोजन श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित है।

 

खिलाड़ियों को रवाना करने के अवसर पर स्टेशन परिसर में उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस दौरान पलामू गतका संघ के ज़िला अध्यक्ष सोनू नामधारी, उपाध्यक्ष गुरबीर सिंह, बबलू चावला, मन्नत बग्गा, कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार मेहता, सह सचिव दीपेन्द्र सिंह, तथा गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल के शारीरिक शिक्षक अनिल पांडे मौजूद रहे।

 

ज़िला अध्यक्ष सोनू नामधारी ने कहा

पलामू के खिलाड़ियों ने राज्य स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर अपनी क्षमता साबित की है। हमें पूरा विश्वास है कि वे दिल्ली में आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी जिले का नाम रोशन करेंगे।”

 

उपाध्यक्ष गुरबीर सिंह ने कहा गतका केवल एक खेल नहीं, बल्कि यह हमारी परंपरा और शौर्य की पहचान है। पलामू के युवा इस प्राचीन भारतीय युद्धकला को निष्ठा से सीख रहे हैं, जो पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है।”

 

 

 

ज़िला सचिव सुमित बर्मन ने बताया कि इस वर्ष पलामू से कुल 14 खिलाड़ी विभिन्न विद्यालयों से चयनित हुए हैं, जो सब-जूनियर और जूनियर वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगे। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता गटका फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की जा रही है, जिसकी मेजबानी दिल्ली गतका एसोसिएशन कर रही है, तथा इसमें दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति सहयोगी संगठन के रूप में कार्य कर रही है।

 

सुमित बर्मन ने यह भी बताया कि इस बार पलामू के लिए यह विशेष गर्व का विषय है, क्योंकि उनका स्वयं का चयन नेशनल रेफरी के रूप में हुआ है — और झारखंड से इस उपलब्धि को पाने वाले वे पहले व्यक्ति हैं।

 

प्रतिभागी खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:

ओरिएंट पब्लिक स्कूल – सूरज कुमार, तान्या वर्मा, सौम्या वर्मा; जी.जी.पी.एस. – सुभाग्य सिद्धार्थ, आयुष कुमार यादव; विमला पांडे पब्लिक स्कूल – समीर कुमार; सेंट जेवियर एकेडमी – काजल कुमारी; ब्राइट लैंड – वीड कुमार, जीत तिवारी; सेंट जेवियर – स्नेहा कुमारी; सेक्रेड हार्ट – शिवांश वत्सल्य; सेंट मरियम स्कूल – अतुल सिंह, पुष्कर कुमार; ज़िला स्कूल – प्रियांशु कुमार।

 

खिलाड़ियों के अभिभावकों — रेखा रानी, अर्जुन तिवारी, अर्पणा सिंह, दिनेश यादव, राजेन्द्र विश्वकर्मा, बेबी देवी, विमला कुमारी, राजमोहन महतो, प्रमोद कुमार, सीता देवी, आकाश प्रताप, विकास वत्सल्य, पूजा रानी भारती और बुलबुल कुमार मेहता — ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

प्रतियोगिता के समापन के बाद खिलाड़ियों के सम्मान में पलामू में एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित करने की योजना भी बनाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!