December 12, 2025
102 Views

एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन।

श्री बंशीधर नगर :- स्थानीय अलका मैरिज गार्डन के सभागार में शुक्रवार को भूपेंद्र सुपर मार्केट के डीलरो का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डीलरो को सुपर मार्केट चलाने तथा कम पैसे में बचत कर अपने ग्राहकों को फायदा दिलाने का गुर सिखाया गया।आयोजित प्रशिक्षण में जिला कॉर्डिनेटर उदय कुमार ने बताया कि हमारे सुपर मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं फर्नीचर के सभी प्रकार के प्रोडक्ट सूचीबद्ध सदस्यों को नगद खरीदारी पर 100% कैशबैक दिया जाता है वही इस सुपर मार्केट में बतौर सदस्य बनने के बाद लाभुकों को प्रत्येक महीना दो किलो से दस किलो तक मुफ्त राशन दिया जाता है।इस अवसर पर जिला कॉर्डिनेटर उदय कुमार, एजीएम संगीता देवी,सरिता देवी,कविता देवी व डीलर सोनी देवी,शबनम खातून,आरती देवी,विल्किस बानो,शोभा देवी,इंदु देवी,संजू कुमारी,कलावती देवी,अनिशा कुमारी, विंदा देवी आदि मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!