December 12, 2025
731 Views

अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य समाज के महाअधिवेशन को लेकर हुई बैठक!

अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य प्रादेशिक समिति झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष राजमणि प्रसाद की अध्यक्षता में 5 जनवरी 2025 को दिन के 3 बजे समीक्षात्मक बैठक स्थानीय सह संयोजक जितेंद्र कमलापुरी के निवास स्थान गढ़वा,कल्याणपुर में आहुत की गई। जिसमें गढ़वा जिला एवं चैनपुर पलामू के नव गठित इकाई अखिल कमलापुरी वैश्य समाज के सभी पदाधिकारी एवं झारखंड प्रदेश के सभी सह संयोजकों को आमंत्रित किया था। वहीं इस बैठक में कई प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गया। जिसमें पूर्व बैठक की संपुष्टि में विगत 22 मई 2024 से लगायत 29 दिसंबर 2024 तक गढ़वा जिला के सभी क्षेत्र का दौरा एवं संगठनात्मक कार्य

तथा पलामू के चैनपुर का दौरा एवं संगठनात्मक कार्यवाही कर इकाई गठित की गई साथ ही शेष जगहों का दौरा बरसात एवं त्यौहार वो विधान सभा चुनाव को लेकर बाधित होने के कारण

विगत 28/29 माह दिसंबर 2024 को गुमला जिला के सिसई अंदर बड़गांव तथा बसिया प्रखंड के मोरंग का दौरा करते हुए सभी जगह कमलापुरी समाज की इकाई गठित की गई।

साथ ही यह जानकारी संयोजक मंडल द्वारा दिया गया कि झारखंड प्रदेश के अंदर झरिया,धनबाद, कतरास तथा जमशेदपुर,मुसाबनी का जातीय संगठन का कार्य अतिशीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। वहीं अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महाअधिवेशन की कार्यकारिणी बैठक हेतु एवं झारखंड प्रदेश कमलापुरी वैश्य प्रादेशिक सभा गठित करने हेतु आगामी माह मार्च 2025 में तिथि 22 एवं 23 को कराने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया। – उक्त दोनों अधिवेशन हेतु गढ़वा जिला मुख्यालय का चयन किया गया। उक्त अधिवेशन कराने में होने वाले व्यय पर भी चर्चा की गया जिसके लिए अनुमानित राशि 6लाख रुपए सर्व सम्मति से पारित किया गया। वहीं सभी जिला इकाई गठित करने पर चर्चा करते हुए इसे फिलहाल विचाराधीन रखा गया। अन्यान्य के क्रम में चैनपुर की स्वजाति महिला सावित्री देवी के आवेदन से संबंधित मामला उठाया गया। जिसके क्रम में ख़रसोता इकाई के अध्यक्ष ने कहा कि इसे मिल बैठ कर वाजिब निपटारा करने का प्रयास जारी है । इस कार्य में लड़की की नौहर वाले चैनपुर इकाई के अध्यक्ष को भी पहल करने की पूर्ण रूपेण आवश्यकता है साथ ही इस कार्य में सभी स्वजाति बंधु से सहयोगात्मक भागीदारी निभाने हेतु मंत्रणा करता हूँ।

उक्त सभी प्रस्ताव को हर्षौल्लास वातावरण में पारित करते हुए कारवाही को अगली तिथि तक के लिए स्थगित की गई। वहीं मंच संचालन सह संयोजक काशी प्रसाद कमलापुरी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारी अध्यक्ष के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकारी अध्यक्ष झारखंड प्रदेश राजमणि प्रसाद, कार्यकारी सह संयोजक काशी प्रसाद,धीरज कुमार,जितेंद्र कमलापुरी,शिव प्रसाद गुप्ता,हृदयानंद प्रसाद,रमेश प्रसाद तथा गढ़वा अध्यक्ष मनीष कमलापुरी, नगर उन्टारी अध्यक्ष विरेंद्र प्रसाद, पाचाड़ूमर अध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद, मंझिआंव अध्यक्ष अनिल कमलापुरी,डंडा इकाई अध्यक्ष सुनील प्रसाद, मोरबे इकाई अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता , खरसोता अध्यक्ष रामाशंकर कमलापुरी सहित गढ़वा इकाई के महामंत्री मनीष कुमार, नगर उन्टारी के सचिव प्रमोद प्रसाद,उपाध्यक्ष नगर उन्टारी अरविंद कुमार,कोषाध्यक्ष नगर उन्टारी कमलेश कुमार कमलापुरी, कोषाध्यक्ष डंडा इकाई कमलेश कुमार कमलापुरी,संरक्षक डा०राज किशोर प्रसाद ख़रसोता,गढ़वा इकाई के सदस्य शैलेन्द्र कमलापुरी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराया तथा इस बैठक में गढ़वा इकाई के वरिष्ठ सदस्य सह पूर्व अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा के युवा मंच के अध्यक्ष विनोद कमलापुरी ने आतिथ्य भार ग्रहण किया साथ ही आयोजनार्थ मार्ग दर्शन देने का कार्य किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!