December 12, 2025
72 Views

गढ़वा शहर में ट्रैफिक नियम में हुई जबरदस्त सुधार गढ़वा पुलिस कप्तान दीपक कुमार पांडेय लगातार सड़क सुरक्षा पर खुद से अनेक प्रकार से नागरिकों को जागरूक करने के बाद गढ़वा शहर को वन-वे करने कि सफल सोच को मिली सफलता इसके लिए राष्ट्रीय तिरंगा सम्मान समारोह के आयोजक सह अनेक निशुल्क बैंक के संस्थापक शौकत खान ने गढ़वा एसपी महोदय सहित सड़क सुरक्षा और ट्रेफिक व्यवस्था सुधार में लगे उनकी पुरी टीम को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गढ़वा शहर में जाम कि समस्या से लोग कई वर्षों से जूझ रहे लोगों को जाम से निजात मिलने लगी है, कई वर्षों से गढ़वा जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, ट्रैफिक पुलिस गढ़वा, परिवहन विभाग गढ़वा, समेत गढ़वा जिले के बहुत सारे सामाजिक संगठन एवम् समाजसेवीयों ने लगातार अपनी अपनी अहम योगदान दे रहे थे ताकि जाम से निजात मिले आखिर में कई वर्षों बाद अब गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय कि एक नयी पहल से गढ़वा शहर को वन-वे करने कि सोच लेकर आये और मात्र कुछ ही दिनों में गढ़वा सुधार देखने को मिलने लगा और खुशी कि बात ये है कि अस्सी प्रतिशत लोगों ने खुद से नियमों का पालन करते हुए अब आसानी से अपनी सफर को तय कर रहे हैं और सभी लोग गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय और उनकी पुरी टीम की सराहना कर रहे थे, बताते चलें कि समाजसेवी शौकत खान ने भी सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान लगातार दस वर्षों से चलाते आ रहे हैं और अब तक हजारों निःशुल्क हेलेमेट वितरण कर चुके हैं गढ़वा, मोबाइल टाइगर पुलिस को, पत्रकार बंधु को, ब्लड डोनेशन करने वाले लोगों को और आम नागरिकों के बिच!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!