केतार पंचायत के पूर्व मुखिया स्वर्गीय बैजनाथ प्रसाद साह के 21 वी पुण्यतिथि के अवसर पर
उनके बड़े पुत्र सीमेंट व्यवसाय सह समाजसेवी मिथिलेश कुमार गुप्ता के द्वारा अपने पैतृक आवास पर सैकड़ो असहाय, बुजुर्ग , विकलांग लोगों को इस कड़ाके की ठंड में कंबल वितरण किया एवं आशीर्वाद लिया
मिथिलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उनके पिता लगभग तीन दशक मुखिया रहते हुए आम लोगों का सेवा किए एवं हमेशा ही सहयोग की भावना रखा, उनका सोच था कि हर इंसान को यथासंभव एक दूसरे का मदद करना चाहिए चाहे जिस रूप में आप सहयोग कर सके
मिथिलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि वह पिछले एक दशक से असहाय जनों को कंबल वितरण कर अपने पिता के पुण्यतिथि मनाते आ रहे हैं.
वहीं इस कार्यक्रम में मृत्युंजय प्रसाद, पंकज कमलापुरी, रामविचार साहू, अमरेंद्र प्रसाद, ज्वाला कमलापुरी, धर्म प्रकाश, सुरेश गुप्ता, कमला चौधरी, अमन कुमार, राजीव रंजन, गया साह, यमुना कमलापुरी, वीरेंद्र गुप्ता सहित सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित थे।
