ज्वाला कमलापुरी की रिपोर्ट
परमेश्वरी मेडिकल सेंटर नित्य नए सफलतापूर्वक पेट संबंधी ऑपरेशन कर लोगों को नई जिंदगी दे रहा है।
जी हा, एक नहीं दो ऐसे मरीज 1. चुटाए सिंह, पता: रंका , गढ़वा , 2. लाला सिंह, पता: सगमा, पुत्तुर, गढ़वा, ( दोनों की उम्र 60- 65) जो गढ़वा जिले के सुदूरवर्ती इलाके से आते है, उनका सफल ऑपरेशन किया गया l
दोनों मरीजों कि कहानी, लगभग एक जैसी,
एक दिन अचानक ही उसके पेट में बहुत ही ज्यादा दर्द हुआ , पेट फूलने लगा और गैस भी छुटना बंद हो गया।
दर्द से स्थिति गंभीर होने लगी, ऐसे में गांव के कुछ लोग ने परमेश्वरी हॉस्पिटल,गढ़वा जाने की सलाह दिए ।
गंभीर अवस्था में ICU में भर्ती किया गया एवं डॉ निशांत ने जांच के बाद बताया कि खाने की नली में छिद्र हो गया है एवं शरीर के अन्य हिस्सों में भी इन्फेक्शन हुआ है ।
डॉ निशांत एवं डॉ नीतू के देखरेख में दोनों ही मरीजों का इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया, स्थिति गंभीर होने के कारण मरीज की देखने के लिए उसे आईसीयू में ही रखा गया 5 दिनों के पश्चात धीरे-धीरे मरीज की स्थिति में सुधार हुआ और दसवे दिन दोनों मरीज बेहतर होकर घर गए l
जिले के वरिष्ठ सर्जन डॉ निशांत ने कहा की इस तरीके के मरीज जिनके खाने की नली में छिद्र हो जाते हैं उन्हें जान बचाने के लिए इमरजेंसी में ही ऑपरेशन करने की जरूरत हैl
खाने की नली में छिद्र होने के सबसे मुख्य कारणों में एसिड पेप्टिक डिजीज, एच. पाइलोरी ( बैक्टीरिया ) इन्फेक्शन, शराब का सेवन , दर्द की दवाओं ( NSAID) का अत्यधिक सेवन करना है l
आम जनता से यह अपील है ,की अपनी छोटी-मोटी मर्ज की दवा करने के पश्चात क्वालिफाइड डॉक्टर से अपने रोग के बारे में परामर्श करें एवं क्वालिफाइड सर्जन से ही ऑपरेशन कराए l
जी हा , आपको बताते चले कि डॉक्टर निशांत जिले के एक मात्र लैप्रोस्कोपिक सर्जन है जो इस तरह की गंभीर और बड़े ऑपरेशन करने में सक्षम है l

